संदीप शर्मा, विदिशा। शमशाबाद पुलिस ( Shamshabad police )ने सात दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर पर से पर्दा हटा दिया है। पूरा मामला ऑनर किलिंग ( Honor killing in Vidisha) का है। दरअसल मृतक की बहन से आरोपी शादी करना चाहता था। धर्म अलग होने के कारण मृतक इसका विरोध करता था। इसके बाद उसने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। उसके बाद सुपारी देकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

इसे भी पढ़ेः दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाः स्वास्थ्य केंद्र बंद, प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने सड़क किनारे बच्चे को दिया जन्म 

विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 24 तारीख को शमशाबाद क्षेत्र में एक भोपाल निवासी युवक की लाश पुलिस को मिली थी।  उसकी कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुटी थी।  7 दिन की कड़ी पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ेः जान प्यारी है तो आप ये गलती न करेंः महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की शोभायात्रा के दौरान बिजली खंभे पर चढ़कर पर झंडा लहराने लगा युवक, VIDEO वायरल 

एसपी मोनिका शुक्ला ने कहा कि मृतक राजू राजपूत भोपाल के छोला का रहने वाला था। ऑटो के जरिए करोंद मंडी से फल लेकर सिरोंज में बेचने आता था। उसी दौरान 23 फऱवरी को भोपाल के ही शातिर अपराधी फरहान और शाकिर ने 23 तारीख को राजू राजपूत को शमशाबाद थाना क्षेत्र मे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

इसे भी पढ़ेः एमपी में भीषण सड़क हादसाः दो बसों की टक्कर में दो की मौत, 50 से ज्यादा यात्री घायल 

यह हत्या भोपाल के मोहम्मद आसिफ ने सुपारी देकर करवाई है।  पूछताछ में मालूम हुआ कि मृतक की बहन से मोहम्मद आसिफ शादी करना चाहता था। यह राजू राजपूत को मंजूर नहीं था। उसे रास्ते से हटाने के लिए ऑनर किलिंग का रास्ता अपनाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि 1 महीने के भीतर चालान पेश कर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus