कमल वर्मा, ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर एसी लगाने के नाम पर 90 लाख रुपए की ठगी का मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश के सीतापुर से गिरफ्तार हो गया है। जिसके बाद थाटीपुर थाना पुलिस हिरासत में लेकर उसे ग्वालियर ले आई है। जबकि इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है।
मऊगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना लापरवाही का अड्डा: खाली पड़ा अस्पताल, दवा के लिए भटकती रही गर्भवती महिलाएं, पत्रकार से अभद्रता कर फर्जी मुकदमे का खेल!
दरअसल, पंकज सोनी कारोबारी है। साल 2021 में उसकी मुलाकात नफासत अली खान उर्फ राजा खान, राहुल यादव, चिराग शर्मा और योगेश गोयल से हुई थी। इन लोगों ने रेलवे स्टेशनों पर AC लगाने का ठेका दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद एफआईआर कर राहुल यादव और चिराग शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
57 करोड़ का घोटाला कांड: CMO पर गिरी निलंबन की गाज, 2 पूर्व अधिकारी भी सस्पेंड, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा दोषी
योगेश गोयल और नफासत अली फरार हो गए थे। जिन पर एसपी ने फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया था। पुलिस कार्यवाही के दौरान सूचना मिली थी कि नफासत अली UP के सीतापुर में आया हुआ है। इसका पता चलते ही सब इंस्पेक्टर केके पाराशर को पुलिस टीम के साथ सीतापुर आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा।
राष्ट्रीय सनातन सेना के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी: WhatsApp पर आया वॉइस कॉल-मैसेज, मामला दर्ज
पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच कर पकड़ लिया और फिर ग्वालियर ले आई है। जबकि इस गैंग का एक आरोपी योगेश गोयल अभी भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। साथ ही, फरार आरोपी योगेश गोयल की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें