वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को शादी का लालच देकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को कोरबा जिले के पाली से बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.


शादी का झांसा देकर ले गया था पाली
मिली जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 को पीड़िता की मां ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 दिसंबर को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है. मामला नाबालिग से जुड़ा और गंभीर होने के कारण पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की.
पुलिस के उच्च अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती मधुलिका सिंह और एसडीओपी (कोटा) श्रीमती नुपूर उपाध्याय के दिशा-निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई.
कोरबा से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग बालिका कोरबा जिले के पाली में है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए रतनपुर पुलिस की टीम ने पाली में दबिश दी और आरोपी सुमीत कुमार यादव (19 वर्ष) के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया.
पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी सुमीत कुमार यादव, जो कि दोनासागर (रतनपुर) का निवासी है, उसे जबरदस्ती भगाकर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस टीम की कार्रवाई
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में रतनपुर थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, सउनि दिनेश तिवारी, आरक्षक पवन ठाकुर और महिला आरक्षक अनिषा कश्यप की विशेष भूमिका रही. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


