नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक शख्स ने मुंबई में गणेश विसर्जन में आतंकी हमले की धमकी दी थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अश्विनी कुमार नाम के इस शख्स ने अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमले की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर भेजे गए धमकी भरे मैसेज मे 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में लगाने और मानव बम से पूरे शहर को हिलाने की बात कही गई थी. धमकी में करोड़ों लोगों के मारे जाने का भी जिक्र किया गया था. मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा सीपी को कॉल कर मदद मांगी. जिसके बाद JCP के नेतृत्व में बनी SWAT टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंपा.
पुलिस के मुताबिक 51 वर्षीय अश्विनी कुमार बिहार के पाटलिपुत्र का रहने वाला है. वह जो पिछले 5 सालों से नोएडा में रह रहा था. ये पेशे से ज्योतिषी था. पुलिस ने सेक्टर 79 से इसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया है. अब उसे नोएडा से मुंबई भेजा रहा है.
इसे भी पढ़ें : ईद-मिलादुन्नबी: यूपी में जुलूस निकालने पर 5 जिलों में विवाद, मऊ में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें शहर भर में 34 मानव बम लगाए जाने की बात कही गई. मैसेज में ये भी लिखा थि कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. मुंबई पुलिस ने कहा है कि पकड़ा गए शख्स ने खुद को लश्कर-ए-जिहादी बताया है. इस संगठन का कहना है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. इस धमकी भरे संदेश में आगे कहा गया है कि विस्फोट में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें