Acer के सब-ब्रांड Acerpure ने भारत में चार नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. इनमें FHD और 4K दोनों तक के पैनल वाले मॉडल्स शामिल हैं. चार टेलीविजन 32-इंच, 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं. ये टीवी 1.07 बिलियन कलर्स के साथ प्योर विजन तकनीक से लैस आने का दावा करते हैं. इनमें डुअल बैंड Wi-Fi के साथ Dolby Atmos टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल हैं. टेलीविजन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले पैनल से लैस आते हैं. कंपनी का कहना है कि इन मॉडल्स में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 350 nits तक पीक ब्राइटनेस (32-इंच को छोड़कर) लेवल मिलता है. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Aspire & Swift टीवी की कीमत और उपलब्धता

Acer ने अपनी स्मार्ट टीवी को 4 मॉडल साइज में पेश किया है. Acerpure Aspire TV के 32″ HD (AP32HG41AASPD) मॉडल को कंपनी ने 11,490 रुपये की कीमत पर पेश किया है. वहीं 43″ FHD (AP43UG51ASFTD) मॉडल की कीमत 23,490 रुपये में, 55″ 4K (AP55UG51ASFTD) की कीमत 35,999 रुपये और 65″ 4K (AP65UG51ASFTD) 49,490 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. ये टीवी Acer एक्सक्लूसिव स्टोर्स और Flipkart.com पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

Acerpure TV का 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी HD डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं 43-inch वाला मॉडल FHD पैनल के साथ आता है, जबकि 55-inch और 65-inch स्क्रीन साइज में आपको 4K रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलती है. ये सभी टीवी 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल और वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं.


स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 24W के स्पीकर आउटपुट के साथ आती है. ये सभी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इन पर आपको YouTube, Netflix, Prime Video और OTT प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है.
Acerpure TV के टॉप मॉडल्स में Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI पोर्ट, USB 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ और डुअल बैंड Wi-Fi मिलता है. इनमें RealTek ARM प्रोसेसर, 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलता है.