Achani Ravi Passes Away: मशहूर मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन अचानी रवि का बीते दिन यानी शनिवार को निधन हो गया. अचानी रवि ने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. अचानी रवि का पूरा नाम रवीन्द्रनाथन नायर था.
अचानी रवि का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर में ही किया जाएगा. अचानी के निधन से हर कोई दुखी है और शोक मना रहा है. रवि ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘अन्वेशिचू कंडेथियिला’ से की थी.
अचानी रवि ने कई मशहूर फिल्में बनाई
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानी रवि की पत्नी उषा रानी का भी साल 2013 में निधन हो गया था और वह एक मशहूर गायिका थीं. वहीं अगर अचानी की बात करें तो अचानी रवि ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी. वर्ष 1970 से 1980 के दौरान जनरल पिक्चर्स नामक बैनर की स्थापना की. अपने बैनर में उन्होंने मलयालम में कई प्रसिद्ध फिल्में भी बनाईं।
फिल्म अचानी के बाद रवींद्रनाथ नायर को अचानी उपनाम मिला
बता दें कि साल 1973 में फिल्म अचानी के बाद रवींद्रनाथन नायर को अचानी उपनाम दिया गया था, साथ ही उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म थंपू हाल ही में 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी. इस फिल्म के निर्माता जी अरविंदन और अचानी रवि ने इसे प्रोड्यूस किया है.
अचानी रवि की कुछ लोकप्रिय फिल्में कंचना सीता, थंपू, कुम्माट्टी, एस्थप्पन, पोक्कुवयिल, एलिप्पथायम, मंजू, मुखामुखम, अनंतराम और विधेयन हैं. वहीं, अपने शानदार करियर में उन्हें अपनी फिल्मों के लिए 20 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
मलयालम फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें जेसी डैनियल पुरस्कार और केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला.अचानी रवि के निधन से हर कोई दुखी है और शोक मना रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक