Pramod Krishnam attack on Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की भी तारीफ करते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी से जवाब लेना चाहिए कि 2014 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election), 2019 लोकसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार कौन है? इसके लिए प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस को वर्किंग कमिटी की बैठकर आत्मचिंतन की सलाह दी। वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के वायनाड उपचनाव लड़ने के फैसले पर भी प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के कंप्यूटर में वायरस आ चुका है। मुझे लगता है वो उसका पासवर्ड भी भूल चुके हैं। कांग्रेस को चाहिए कि नया ओटीपी जेनरेट करे। राहुल गांधी जी देश की जनता ने को तीसरी बार नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जी को देश की जनता स्वीकार करती तो ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ नहीं होता। पूरे देश में इनका सूपड़ा साफ होता जा रहा है। ये किस मुंह से बात करते हैं।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हुआ अपनी गलती का एहसास, NEET Paper Leak पर कही बड़ी बात
प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विश्व के नेता बन रहे हैं। वहीं राहुल गांधी सिकुड़ते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाकर राहुल गांधी से जवाब लेना चाहिए कि 2014 लोकसभा चुनाव, 2019 लोकसभा चुनाव और अब 2024 लोकसभा चुनाव में हार का जिम्मेदार कौन है. उनसे जवाब लेना चाहिए।
प्रियंका का वायनाड से लड़ना उनका कद छोटा करने जैसा
प्रियंका गांधी के वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ये उनका फैसला है, लेकिन प्रियंका गांधी जैसे नेता को वायनाड उपचुनाव में उतारना उनके कद को छोटा करना है। इतने बड़े नेता को उत्तर भारत से बाहर निकालकर वहां भेजना ठीक नहीं है। उनका मन था कि वह उत्तर भारत में रहें, उत्तर प्रदेश में काम करें, लेकिन उनको बिना मन के वहां भेजा जा रहा है। ये ऐसा ही जैसे किसी व्यक्ति को देश निकाला दिया जा रहा है. अगर उनको लड़ाना ही था तो जनरल इलेक्शन में लड़ाते।
स्मृति ईरानी समेत इन पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक