Ram temple chief priest Satyendra Das passes away. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (Acharya Satyendra Das) का निधन (Death) हो गया है. बुधवार सुबह 8 बजे सत्येंद्र दास ने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

अमित शाह ने कहा कि ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी का निधन संत समाज और श्रद्धालुओं के लिए अपूरणीय क्षति है. राम भक्तों के बीच श्रद्धा और आस्था के प्रतीक रहे आचार्य जी का जीवन प्रभु की सेवा और भक्तों के मार्गदर्शन में सदैव समर्पित रहा. श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई. प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति’.

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस

रामलला की सेवा में बीता जीवन- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी का निधन अत्यंत दुःखद है. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने चरणों में स्थान दें. उनका संपूर्ण जीवन राम लला की सेवा में बीता.

आंदोलन से लेकर मंदिर निर्माण अविस्मरणीय योगदान- केशव प्रसाद

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, आचार्य सत्येंद्र दास जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है. श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से श्री रामलला के पुनर्स्थापन तक उनका योगदान अविस्मरणीय है जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देगा. उनका निधन संत समाज तथा आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल अनुयायियों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति!’

इसे भी पढ़ें : राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, बोले- आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति

इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय और मन्दिर व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों ने मुख्य अर्चक के‌ देहावसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.