कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में रविवार को पहला और सफल किडनी का प्रत्यारोपण किया गया । इस ऐतिहासिक दिन के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज विभाग कई दिनों से तैयारी कर रहा था ’ पिछले महीने शासन की अनुमति प्राप्त होने के बाद नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग किडनी प्रत्यारोपण की तैयारी में जुट गया था

चुनौतियां बहुत थी पर उनको पार किया गया

पहला प्रत्यारोपण भी जटिल था, दो धमनी होने के कारण इससे पहले प्राइवेट सेक्टरों के अस्पतालों ने इस ऑपरेशन से मना कर दिया था। इसके साथ ही किडनी के ना काम करने की संभावना भी बताई थी लेकिन मेडिकल के डॉक्टरों ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और सफल ऑपरेशन किया।

पिता ने दी बेटे को किडनी

किडनी प्रत्यारोपण में मरीज के पिता ने अपने पुत्र को किडनी दान कर उसे पुन: नया जीवन दिया है । इस प्रत्यारोपण में दोनों मरीज एवं डोनर पिता की स्थित पूर्व अनुमान के मुताबिक तेजी से सुधर रही है । उन्हें अगले छह से सात दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा ।

मेडिकल कॉलेज के साथ जबलपुर के लिए बड़ी उपलब्धि।

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जबलपुर वासियों के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है । किडनी की किसी भी बीमारी के लिये उन्हें अब जबलपुर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा । गरीबों परिवारों के किडनी के रोगियों के लिये भी यह अत्यंत शुभ समाचार है कि, मेडिकल में आयुष्मान योजना में किडनी प्रत्यारोपण पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें ः सट्टा पकड़ने गई महिला SI पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 1 गिरफ्तार