आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने 4 साल के मासूम के गले में सप्ताह भर से फंसे सेफ्टी पिन को सफलता के साथ निकालने में कामयाबी पाई है. यह सेफ्टी पिन बच्चे ने अनजाने में निगल लिया था, जो आहार नाल के ऊपरी हिस्से में फंस गया था.
मेकाज के डॉक्टर हेमन्त शर्मा ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर इसे निकाले में सफल रहे. जानकारी के अनुसार, केशकाल में रहने वाले 4 साल के इस मासूम को बीते कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. परिजन पहले उसे केशकाल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आराम नहीं होने पर डॉक्टरों ने बच्चे को कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.
कोंडागांव जिला अस्पताल से इसे मेकाज जगदलपुर रेफर किया गया, जहां पर एमआरआई के बाद गले में फंसे सेफ्टीपिन का पता चला. आहार नाल में यह सेफ्टी पिन खुला हुआ था, जिससे उपचार में विशेष सतर्कता की आवश्यकता थी, क्योंकि पिन की नोक से आहार नाल को नुकसान हो सकता था.
डॉक्टरों की टीम ने सभी जांच करने के बाद फिर बिना चिरफाड़ के ही दूरबीन पद्धति से इस सेफ्टी पिन को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. 19 फरवरी को बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. परिजनों ने बच्चे के बेहतर इलाज से राहत की सांस ली है. उपचार के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक