बेंगलुरू. बेंगलुरू में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी ने 23 साल की महिला पर तेजाब फेंक दिया. ये जानकारी पुलिस ने दी. साथ ही कहा कि पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सुनकदकट्टे में मुथूट फिनकॉर्प कार्यालय के पास हुई थी.

पुलिस ने हमले के बाद फरार हुए आरोपी नागेश की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि नागेश ने पीड़िता का पीछा तब किया जब वह काम पर जा रही थी. इसके बाद उसने पीड़िता का रास्ता रोककर उस पर तेजाब डाल दिया.

नागेश ने पीड़िता को उसके प्यार में पड़ने के लिए मजबूर करने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि जब महिला ने इनकार किया, तो नफरत में उसने लड़की पर तेजाब फेंकने की योजना बनाई. इस घटना के बाद कामाक्षीपाल्या पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया.

https://lalluram.com/now-the-young-man-opened-a-sherbet-shop-next-to-the-graduate-chaiwali-got-inspiration-from-priyanka/embed/#?secret=8B0iStmpPd#?secret=5Q8cvaByhv
https://lalluram.com/road-accident-due-to-rat-in-umaria-child-dies-in-accident-three-seriously-injured/embed/#?secret=0ZllVMzezU#?secret=ETWoNfBDgs