दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए कथित एसिड अटैक के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के सूत्रों के अनुसार, यह मामला अब संदेहास्पद लग रहा है, क्योंकि अब तक की जांच में एसिड फेंके जाने के ठोस सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता कॉलेज के गेट से करीब 200 मीटर पहले ई-रिक्शा से उतरी थी, और उसी जगह पर उस पर एसिड फेंके जाने की बात कही जा रही है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि छात्रा कॉलेज गेट तक जाने के बजाय बीच रास्ते में ही क्यों उतरी।

दीवार पर नहीं दिखे एसिड के छींटे

सबसे अहम बात यह है कि जहां एसिड गिरा बताया गया है, उस स्थान के पास दीवार या आसपास की सतह पर एसिड के छींटे नहीं मिले हैं, जिससे मामले पर और संदेह गहराया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है।

इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी जितेंद्र कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। करीब एक महीने पहले दोनों के बीच तेज बहस हुई थी, जिसके बाद जितेंद्र ने छात्रा को लगातार परेशान करना शुरू कर दिया था।

इन धाराओं में केस दर्ज

घटना के बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें तेजाब हमले से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं।

CCTV खंगाल रही पुलिस

इस बीच, पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ-वेस्ट) ने बयान जारी करते हुए कहा, “आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है।”

‘मेरी बहन की हालत गंभीर’

छात्रा के भाई ने बताया, “मुझे मेरे चाचा का फोन आया और उन्होंने बताया कि तीन लोगों ने मेरी बहन पर तेजाब से हमला किया है. मैं हमलावरों में से एक को व्यक्तिगत रूप से जानता हूं. वह हमारे घर के पास रहता है. वह बार-बार मेरी बहन का पीछा कर रहा था और पिछले महीने मेरी बहन ने उससे इस बारे में बात भी की थी. मेरी बहन की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है. हमें न्याय चाहिए और आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए.”

भाई के इस बयान ने घटना को व्यक्तिगत रंजिश के कोण से और मजबूती दी है; परिवार का कहना है कि पहले भी पीछा-छेड़खानी की शिकायत की गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक