Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में शराब के नशे में पड़ोसी ने 3 महिलाओं समेत 4 पर तेजाब फेंक दिया. आरोप है कि पड़ोसी को लोगों ने गांजा पीने से मना किया, तो उसने महिलाओं पर तेजाब फेंक दिया. महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक महिला की हालत गंभीर है.

4 लोगों पर फेंका तेजाब

मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव का है. यहां पर नशा करने से रोकने पर घर में घुसकर 3 महिलाओं समेत 4 पर तेजाब फेंक दिया. इसमें 3 महिला समेत 4 लोग झुलस गए. वहीं, आरोपी ने एक महिला को सिर पर लोहे के रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना में सास, बहु, देवर और पड़ोस की एक महिला झुलस गई. घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

गांजा पीना चाह रहा था आरोपी

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के विजय शाह जबरन घर में घुस गया. वह घर में गाजा पीना चाहता था, जब सास और देवर ने विरोध किया, तो वह मारपीट करने लगा. इसके बाद धमकी दिया कि सभी को तेजाब से जला देंगे और वहां से निकल गया. एक घंटे बाद फिर नशे में धुत विजय, राधे और मुनचुन घर में घुसकर मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मधुबनी में कार सवार ने 4 लोगों को कुचला, एक की मौत