चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस को देर रात रेव पार्टी चलने की खबर मिली थी। सूचना पर ACP ग्राहक बनकर वहां पहुंचे और अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि कई युवा शराब और गांजा के नशे में डूबे हुए थे। क्या लड़के और क्या लडकियां, सभी नशा कर अलग ही दुनिया में खोए हुए थे। जैसे ही रेव पार्टी का होना कंफर्म हुआ, उन्होंने पुलिस की टीम को मौके पर बुला लिया। पुलिस को देखते ही नशेड़ियों का नशा उतर गया। वे इधर-उधर मुंह छिपाकर भागने लगे।

मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है जहां रीवेरा हिल्स फार्म हाउस पर युवक-युवतियों की पार्टी चल चल रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली और एसीपी आशीष पटेल ने सादी वर्दी में पार्टी में टोकन लेने के बाद प्रवेश किया था। उन्होंने वहां पर तमाम सबूतों के आधार पर अन्य पुलिस कर्मियों को सूचना दी और फिर संयुक्त रूप से दबिश दी थी।

उन्होंने मौके से भारी मात्रा में शराब प्रतिबंधित गोगो पेपर सही 4 किलो के करीबन गांजा बरामद किया गया। मौके से आयोजित हितेश और हितेश नमक दोनों युवक फरार हो गए। लेकिन अब पुलिस ने प्रकरण में शामिल एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे तमाम पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है ।

इंदौर डीसीपी विनोद कुमार मीणा का कहना है कि युवती जहां पर भी पार्टी होती थी वहां के मैसेज लोगों तक फॉरवर्ड करती थी । युवती ने बताया कि कई फार्म हाउस और होटल में इस तरह की पार्टियां हमेशा आयोजित होती थी। लेकिन पिछले दिनों पुलिस की शहर में हो रही कार्रवाई के कारण यह पार्टी शहर से बाहर बाईपास पर स्थित फार्महाउस में आयोजित की गई युवती थी। इस पार्टी में और भी कई लोगों के नाम, होटल और फार्महाउस के पते पुलिस को बताएं हैं जिसकी जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m