कुंदन कुमार/पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ लगातार वीडियो कॉल के जरिए सरकारी स्कूलों का जायजा ले रहे हैं, उन्होंने यह अभियान परसों से ही चला रखा है. वह सीधे किसी भी सरकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक को फोन करते हैं और वीडियो कॉल के माध्यम से देखते हैं कि कितना छात्र आए है. स्कूल की क्या व्यवस्था है. स्कूल में क्या कुछ कमी है. कौन शिक्षक ऐसे हैं, जो स्कूल नहीं आए हैं, उसका वह वीडियो कॉल के माध्यम से जायजा लेते हैं. 

मैदान में बैठकर पढ़ रहे थे बच्चे 

आज सुबह जब डॉक्टर एस सिद्धार्थ कटिहार जिले के एक सरकारी विद्यालय का जायजा ले रहे थे, उस समय में स्कूल के मैदान पर पुआल का ढेर दिखा है और उसको लेकर उन्होंने शिक्षकों को भी कई तरह की बातें कहीं और साफ-साफ कहा कि स्थानीय लोग जो दबंगई कर रहे हैं, उसपर कार्रवाई होगी. कटिहार के इस सरकारी स्कूल में भवन भी नहीं है. बच्चे मैदान में बैठकर पढ़ रहे थे. वीडियो कॉल के माध्यम से उस स्थिति को भी अपर मुख्य सचिव ने देखा और कहा कि जिले के किसी अधिकारी को वहां पर भेज रहे हैं, वहां क्या हालत है, उसका जल्द से जल्द उनसे हम रिपोर्ट लेंगे.

गुस्से में नजर आए डॉक्टर सिद्धार्थ 

लेकिन फिलहाल स्कूल के मैदान में जिस तरह से पुआल का ढेर दिखा है, उसको लेकर डॉक्टर सिद्धार्थ काफी गुस्से में नजर आए हैं, अब देखना यह है कि जिस तरह से कटिहार जिले के नवा टोली में यह प्राथमिक विद्यालय भवन हैं चल रहा है और एसीएस ने वीडियो कॉल के माध्यम से इसको देखा है, उसकी स्थिति में कितना जल्दी सुधार होता है. फिलहाल उस स्कूल में बेंच डेस्क की व्यवस्था भी छात्र-छात्राओं के लिए नहीं है, अब इस स्थिति को देखकर शिक्षा विभाग क्या कुछ करता है. यह आने वाला समय ही बताएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी की परीक्षा हुई शुरू, सेंटर पर लगा है जैमर