सदफ हामिद, भोपाल। हमीदिया में आग लगने से चार बच्चों की मौत के मामले में एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान के साथ ही स्वास्थ्य संचालक निशांत बरबड़े भी मंगलवार को अस्पताल पहुंचे। अस्पताल जाकर उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया और हादसे में झुलसे बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिसके बाद वे अस्पताल से चले गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बना कर रखी और कुछ भी कहने से बचते रहे।
उधर प्रबंधन द्वारा बच्चों के परिजनों को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती बच्चों के परिजनों का अस्पताल के गेट पर जमावड़ा लगा हुआ है। किसी को भी अपने बच्चों को देखने अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है और गेट पर ही परिजनों को रोक दिया गया है। गेट पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बच्चों को लेकर परिजन बदहाल हैं।
आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में 4 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है और अस्पताल प्रबंधन मामले को छिपाने और दबाने में लगा हुआ है। परिजनों ने बच्चों के अदला-बदली का भी आरोप लगाया है।