कुंदन/ कुमार पटना। बिहार में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ का ट्रांसफर कर दिया गया है और अब उनकी जगह डॉ. बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग का एसीएस बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, एस सिद्धार्थ को राज्य का विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग में करीब 1 साल 2 महीने तक सेवा दी और कई अहम पहल की। वहीं, डॉ. बी राजेंद्र को शिक्षा विभाग का नया प्रभार सौंपा गया है।

अन्य अहम बदलाव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी को कैबिनेट सचिवालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिद्धार्थ की पहल बनी चर्चा का विषय
डॉ.एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान कई चर्चित पहलें शुरू की थीं। खासकर, उन्होंने स्कूलों की मॉनिटरिंग वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए शुरू की, जिसे देशभर में अनोखी पहल माना गया। वे खुद वीडियो कॉल पर स्कूलों की इंफ्रास्ट्रक्चर, पढ़ाई की व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा करते थे। इस पहल को शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना गया।
बड़ी विकास परियोजनाओं की निगरानी करेंगे
शिक्षा विभाग में नए एसीएस के आने के बाद अब देखना होगा कि डॉ. बी राजेंद्र किस तरह से विभाग की नीतियों और योजनाओं को आगे बढ़ाते हैं। वहीं, एस सिद्धार्थ बतौर विकास आयुक्त अब राज्य की बड़ी विकास परियोजनाओं की निगरानी करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें