रायपुर। छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनीज के नए अध्यक्ष की कमान अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू को दे दी गई है. मतलब नए अध्यक्ष के तौर पर अब पॉवर कंपनीज को सुब्रत साहू संभालेंगे. राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी होने के बाद तत्काल सुब्रत साहू ने विद्युत मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. अध्यक्ष के साथ-साथ वे राज्य पॉवर कंपनीज के निदेशक भी होंगे. उनसे पहले पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला. शुक्ला ने कल ही अपना इस्तीफा दिया था.

पदभार ग्रहण के बाद सुब्रत साहू को पाॅवर वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक  मोहम्मद अब्दुल केसर हक(भा.प्र.से.), ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार एवं जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एन.के.बिजौरा सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अधिकारियों से साहू ने कहा कि राज्य शासन की रीति-नीति के अनुरूप पाॅवर कंपनीज की गतिविधियों, योजनाओं को गति देने के साथ ही उपभोक्ता सेवा में बेहतर सुधार लाने की दिशा में हम सबको काम करना है.  उन्होंने पुष्पगुच्छ, पुष्प हार से स्वागत के बजाय किताबें भेंट करने की परम्परा को अपनाने पर बल दिया.

आपको बता दें कि पाॅवर कंपनी में नवनियुक्त अध्यक्ष सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री छगशासन के अपर मुख्य सचिव के साथ ही गृह, जेल विभाग, उर्जा, सूचना प्रोैद्योगिक, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का दायित्व भी संभाल रहे है. दीर्घ प्रशासनिक अनुभव के साथ ही आपको हार्वर्ड विश्वविद्यालय में दो बार सम्बोधन करने का भी गौरव प्राप्त है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर विधानसभा तथा लोकसभा निर्वाचन का निर्बाध संचालन भी आपने किया है. इस हेतु वर्ष 2019 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्बाध और सुगम निर्वाचन कार्याें के सम्पादन के लिए आपको सम्मानित किया गया. आपने धमतरी, दुर्ग तथा सरगुजा में कलेक्टर के तौर पर अपनी सफलतम सेवाएं दी. बिलासपुर सभांग के संभाग आयुक्त के अलावा स्कूल शिक्षा, स्वास्थ विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खाद्य विभाग में सचिव के तौर पर आपने सेवाएं दी है.