दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। जिला अस्पताल (District hospital) के प्रसूता वार्ड में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक प्रसूता से मिलने आये रिश्तेदार ने वार्ड में भर्ती मरीजों के सामने खुद पर पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगाने (Suicide) की कोशिश की। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने युवक से माचिस (Match box) छीन ली। यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।

स्टाफ नर्स से घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस जब वार्ड में पहुंची तो पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश करने वाला युवक फरार हो गया। युवक का नाम फरीद खान बताया जा रहा है। युवक ने वार्ड में जाकर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश क्यों की इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। इस घटना से जिला अस्पताल सहित भर्ती मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सवाल यह भी है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी सूचना मिलने पर भी जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल के बड़े बाबू को घटना का जायजा लेने भेज दिया। हैरत की बात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं की है। अगर युवक के शरीर में आग लग जाती तो अस्पताल में बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी बंटी खान, प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार साहू बड़े बाबू जिला चिकित्सालय ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus