दिल्ली। वकीलों से भिड़ना और जीतना सबके बस की बात नहीं है। ऐसे ही एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में अपने कारनामे से सबको लाजवाब कर दिया।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का एक वकील अदालत में 50 पैसे के 200 सिक्के यानी अठन्नी जमा कराने पहुंचा। जिसे देखकर कोर्ट में मौजूद लोग हैरान रह गये। दरअसल, इन वकील साहब पर सुप्रीम कोर्ट ने इसकी रजिस्ट्री पर आधारहीन आरोप लगाने पर एक सौ रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसके बाद वकील ने अनोखे अंदाज में जुर्माना जमा करा दिया।

जानकारी के मुताबिक ये सिक्के कई वकीलों ने अपने साथी वकील पर लगे सौ रुपये के जुर्माने को भरने के लिए जुटाए थे। दरअसल 50 पैसे का सिक्का आजकल बाज़ार में नहीं चल रहा है इसलिए ये आसानी से उपलब्ध भी नहीं है। इसलिए वकीलों ने बड़ी मशक्कत कर पचास पैसे के सिक्के का जुगाड़ किया। वकील ने शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री पर आरोप लगाया था कि रजिस्ट्री बड़े वकीलों व प्रभावशाली लोगों के मामलों को सुनवाई के लिए अन्य लोगों के मामलों से पहले सुनवाई की लिस्ट में शामिल कर देती है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने वकील पर जुर्माना लगाया था।