दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इसकी चपेट में लाखों लोग आ चुके हैं। इस बीमारी से जहां पूरी दुनिया सकते मेंं है वहीं कुछ लोग अब कोरोना को बददुआ देने में इस्तेमाल करने लगे हैं।
दरअसल, एक वकील साहब अपने पक्ष में फैसला नहीं आने पर इस कदर गुस्सा हो गए कि कलकत्ता हाई कोर्ट के एक जज को बददुआ देते हुए कहा कि ‘जा तुझे कोरोना वायरस हो जाए’ वकील के इस आचरण से नाराज जज साहब ने उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की सिफारिश की है।
घटना के खफा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता ने अदालत की गरिमा को बरकरार रखने में असफल रहने व पेशे के खिलाफ आचरण करने पर वकील विजय अधिकारी के कृत्य की निंदा की और उन्हें अवमानना नोटिस जारी कर दी। वैसे ये अपनी तरह का पहला मामला है जब किसी ने कोरोना हो जाने की बददुआ दी हो। लोग इस घटना पर मजे भी ले रहे हैं लेकिन वकील साहब को जज को बददुआ देना लगता है कि भारी पड़ने वाला है।