दिल्ली। भाजपा के लिए इन दिनों किसी मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं आ रही है। कहीं पार्टी के नेता उल्टे सीधे बयान देकर पार्टी की भद्द पिटवा रहे हैं तो कहीं अपने कामों से पार्टी को शर्मसार कर रहे हैं।
ताजा मामला महाराष्ट्र का है। राज्य में सत्ता से बाहर होते ही भाजपा के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान बाहर आ गई है। यहां भुसावल में इसकी झलक देखने को मिली। यहां पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पार्टी नेता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को चप्पलों से पीट डाला। इतना ही नहीं इन नेताओं ने अपने साथियों के मुंह पर कालिख पोत दी।
आपस में मारपीट के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने जलगांव जिला महासचिव सुनील नेवे के मुंह पर कालिख पोत दी। ये भाजपा नेता पार्टी के जिलाध्यक्ष बनाए गए व्यक्ति से खुश नहीं थे। जिसके चलते नेताओं ने ये हंगामा किया।