दिल्ली। भाजपा के एक विधायक का काम इन दिनों सुर्खियों में है। साठ साल की उम्र में फिर से पढ़ाई करने के चलते विधायक जी चर्चा में हैं।
दरअसल, राजस्थान के भाजपा विधायक फूल सिंह मीणा अब साठ साल की उम्र में बेहद गंभीरता के साथ बीए की पढ़ाई में जुटे हैं। वह उस समय चर्चा में आ गए जब वे बीए की परीक्षा देने सेंटर पहुंचे। दरअसल, गरीबी और मुफलिसी के चलते मीणा को अपनी स्कूल की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर पार्षद बनकर शुरू किया और वे विधायक भी बन गए। पढ़ाई पूरी न कर पाने का मलाल उनके मन में बना रहा। जब उनकी बेटियों ने उन्हें पढ़ाई के लिए फिर से प्रेरित किया तो उन्होंने दुबारा पढ़ाई शुरू कर दी।
इन दिनों फूल सिंंह मीणा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी परीक्षा आजकल चल रही है। मीणा ने कहा कि राजनीति में पढ़ा लिखा होना बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने चालीस साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की है और बीए पास करने के बाद मैं पोस्ट ग्रेजुएशन करके पीएचडी की तैयारी करूंगा। मीणा ने बताया कि बचपन में पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभालने की वजह से उन्हें स्कूली पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बेटियों से प्रेरणा मिलने के बाद अब उन्होंने फिर पढ़ाई शुरू की है। फूल सिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक बने हैं।