दिल्ली. उत्तर प्रदेश में उस वक्त गंभीर सियासी संकट खड़ा हो गया, जब भाजपा के 100 से ज्यादा विधायक अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. इस घटना से भाजपा हाईकमान खासा चिंतित है.

यूपी विधानसभा में उस वक्त प्रदेश की भाजपा सरकार के लिए असहज करने वाली स्थिति पैदा हो गई जब पार्टी के 100 से ज्यादा विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. खास बात ये रही कि उनका साथ देने के लिए विपक्ष के विधायक भी उनके समर्थन में आ गए.

सदन में भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर अपने साथ हुए पुलिस उत्पीड़न पर सदन में अपना पक्ष रखना चाहते थे लेकिन उनको बोलने नहीं दिया गया. इस पर वहां मौजूद अन्य भाजपा विधायक भी उनके समर्थन में आ गए. नंद किशोर के समर्थन में करीब 100 से ज्यादा भाजपा विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. अचानक हुई इस घटना से भाजपा के बड़े नेता सकते में आ गए और आनन फानन में गुस्साए विधायकों को मनाने की कोशिशें शुरु की गई. जिसके बाद बमुश्किल तमाम विधायकों ने अपना धरना खत्म किया.