दिल्ली। केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान अपने साथ बुरे बर्ताव को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। अब फिर से सीआरपीएफ के डीआईजी ने जवान के साथ बर्बर हरकत की है।
बिहार के राजगीर में सीआरपीएफ की 64 बटालियन में जवान अमोल खराट को अटैच किया गया था। यहां पर विभागीय परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें भाग लेने के लिए बाहर से भी कई अधिकारी आए हुए थे। अमोल की ड्यूटी अधिकाारियोंं की मैस में लगाई गई थी।
मैस में एक डीआईजी ने गर्म पानी लाने के लिए कहा था। उन्हें एक थर्मस में गर्म पानी दे दिया गया।डीआईजी इसी बात पर गुस्सा हो गए। उन्होंने जवान के ऊपर वह पानी फेंक दिया। इससे जवान का चेहरा, गर्दन झुलस गए। घटना के बाद जवान बेहद गुस्से मेें हैं। मामले को बढ़ता देख सीआरपीएफ ने जाांच कमेटी बना दी है।