दिल्ली। बिजली विभाग अक्सर अपने कारनामों के लिए बदनाम रहता है। अब उसके एक काम की वजह से एक बुजुर्ग शख्स की जान जाते जाते बची है।
दरअसल, मुंबई के वसई में रहने वाले एक बुजुर्ग को बिजली विभाग ने इतना तगड़ा बिल भेज दिया कि बिल देखते ही वो सदमे में आ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। बिजली विभाग ने इन बुजुर्ग को 80 करोड़ रुपये का बिल भेज दिया। जो कि इनके दो माह के घरेलू बिजली का खर्च था। इतना भारी भरकम बिजली का बिल देखकर बुजुर्ग गणपत नाइक का ब्लड प्रेशर इतना बढ़ गया कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। बिजली के भारी भरकम बिल की वजह से उनका परिवार अब भी चिंतित है।
दरअसल, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की तरफ से इन बुजुर्ग को 80 करोड़ 13 लाख 89 हजार 6 रुपये का बिल भेजा गया है। वैसे तो ये गड़बड़ी की वजह से हुआ है लेकिन इतना तगड़ा बिल देखकर इनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है। नाइक का परिवार हैरान है कि सिर्फ दो माह का ही इतना अधिक बिल कैसे आ गया। इस बारे में एमएसईडीसीएल ने कहा कि यह एक बड़ी गलती थी, जल्द ही बिल को सही कर दिया जाएगा। यह गड़बड़ी बिजली मीटर की रीडिंग लेने वाली एजेंसी की तरफ से हुई है। इसकी जांच की जा रही है। एजेंसी ने छह की बजाय नौ अंकों का बिल बना दिया था।