पटना. बिहार के एक सब इस्पेक्टर को ड्यूटी के दौरान थाने में बैठकर मसाज कराना भारी पड़ गया. मसाज कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सब इस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इस्पेक्टर का नाम जाफर इमाम है. जाफर की पोस्टिंग बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर पुलिस थाने में थी. पुलिस स्टेशन में इस्पेक्टर के मसाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब का है और किसने रिकॉर्ड किया है.
इंस्पेक्टर बिना किसी डर के लोगों के सामने ही अपनी मालिस कराने में जुटे थे. इस वीडियो को देखने के बाद कैमूर के एसपी ने सब इस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया है. कैमूर के एसपी अजय प्रसाद ने कहा कि यह वीडियो पुलिस की छवि को नुकसान करने वाला है. इसलिए मालिस कराने वाले इस्पेक्टर को सस्पेंड कर उसको पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से बिहार में क्राइम की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिसकी वजह से राज्य की नीतीश कुमार की सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. ऐसे में पुलिस का मसाज कराते हुए यह वीडियो आग में घी डालने का काम कर सकता है. इसलिए पुलिस विभाग ने मौका रहते ही सब इस्पेक्टर को सस्पेंड कर पुलिस लाइन हाजिर कर दिया है.