दिल्ली। मध्यप्रदेश में विपक्षी भाजपा और सत्ता धारी कांग्रेस के बीच सियासी खींचतान चरम पर है। दोनों पार्टियों के बीच शह और मात का खेल जारी है। अब सीएम कमलनाथ ने बड़ा दांव खेला है।
मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में बीजेपी के विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है। सुरक्षा वापस लिये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने इन विधायकों के लिये गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
भाजपा अब सीएम के इस फैसले को मुद्दा बनाने में जुट गई है। बीजेपी के दो विधायकों संजय पाठक और विश्वास सारंग ने प्रदेश सरकार द्वारा अपने निजी सुरक्षा अधिकारी ‘पीएसओ’ को हटाए जाने के बाद अपनी जान को खतरा बताया था। अब भाजपा इसको लेकर सीएम कमलनाथ को घेरने में लग गई है। देखना है वो अपने मकसद में कितना सफल हो पाती है।