दिल्ली। पूरे देश में चीन की हरकत के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। इस बीच कुछ बच्चों का काम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से शहीद किए गए 20 भारतीय जवानों के बलिदान पर पूरा देश गमगीन है। इससे देश भर में जबरदस्त गुस्सा है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक दिलचस्प वाकया हुआ। यहां सीमा पर वीर जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए दस बच्चे घर से पैदल ही निकल पड़े। जब पुलिस ने इन बच्चों की टोली से पूछा कि कहां जा रहे हो तो इन्होंने बताया कि चीन से लड़ने जा रहे हैं। जिसके बाद इन मासूम बच्चों को पुलिस ने रोक कर वापस उनके घर भेज दिया है।
इन मासूम बच्चों की देशभक्ति और देश प्रेम की भावना के सामने पुलिसकर्मियों ने भी समपर्ण कर दिया। दरअसल, अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र के अमरदपुर गांव के रहने वाले 10 बच्चों ने चीन से भारतीय जवानों की शहादत का बदला लेने की ठानी। इसके लिए यह सभी बच्चे इकट्ठा होकर चीन से लड़ने के लिए पैदल ही घर से निकल पड़े। जब पुलिस को इन बच्चों के जज्बे के बारे में पता चला तो पुलिस ने इन सभी को रोक लिया और उन्हें समझा-बुझा कर घर वापस भेज दिया।