दिल्ली. भले ही इस समय दुनिया मंदी की चपेट में आई हो लेकिन सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया पर इसका कोई असर नहीं है. सूरत की सबसे बड़ी हीरा कंपनी श्री हरे कृष्णा एक्सपोर्ट के मालिक सावजी ढोलकिया ने करीब 600 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर कारें दी हैं.
खास बात ये है कि दिल्ली में एक समारोह में कंपनी के चार कर्मचारियों को कारों की चाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंपी. इन चार कर्मचारियों में एक 22 साल की महिला दिव्यांग कर्मचारी भी शामिल है. ढोलकिया ने कहा कि बाकी कर्मचारियों को पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी किया.
ढोलकिया ने कहा कि इस साल कुल 1500 कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने के लिए चुना गया था. कंपनी ने बाकी बचे 900 कर्मचारियों को फिक्सड डिपॉजिट सर्टिफिकेट दिया है. इस बार कंपनी कर्मचारियों को बोनस देने में करीब 50 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
हरे कृष्णा एक्सपोर्ट ने 2011 से अपने कर्मचारियों को दिवाली पर लॉयल्टी देना शुरू किया था. 2011 में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 500 फ्लैट दिए थे. 2014 में 200 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के तौर पर फ्लैट मिला था.