दिल्ली। इन दिनों एक विधायक जी का कारनामा चर्चा में है। इन विधायक जी ने वैसे काम तो चर्चा के लायक ही किया है। ये वैसे ममता दीदी की पार्टी के विधायक हैं।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जयंत नस्कर ने अपने जीते जी ही अपनी दो मूर्तियां बनवा डाली हैं। इसके पीछे विधायक जी ने वजह भी धांसू बताई है। जिसको जानकर लोग इनके खूब मजे ले रहे हैं।
दरअसल, विधायक जी को अपनी हत्या का डर सता रहा है, इसलिए उन्होंने यह मूर्तियां जीवित रहते ही बनवा ली हैं ताकि मरने के बाद लोग उनको याद रख सकें।
हालांकि पार्टी के नेता और आम लोग ही इसके लिए दक्षिण 24-परगना जिले की गोसाबा सीट से विधायक जयंत की खिल्ली उड़ा रहे हैं। विधायक जी का ये कारनामा वैसे चर्चा में आ गया है और अपने इस काम से विधायक जी खूब चर्चित हो गए हैं। वैसे भी उनका ये कारनामा कोई हल्का फुल्का कारनामा नहीं है। कितने नेता इन विधायक जी की तरह हिम्मत जुटा पाते हैं।