दिल्ली. तेलंगाना की राजधानी में पुलिस ने ऐसी पहल की है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां पुलिस ने ब्लड कैंसर से जूझ रही 17 साल की लड़की को एक दिन का पुलिस कमिश्नर बनाकर न सिर्फ उसकी इच्छा पूरी की बल्कि उसको नए हौसले दिये.

तेलंगाना की राचकोंडा पुलिस ने 17 साल की लड़की का सपना पूरा किया. यहां की रम्या इंटर की छात्रा है औऱ ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. ‘मेक अ विश’ फाउंडेशन ने एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनने की रम्या की इच्छा के बारे में पुलिस कमिश्नर को बताया तो उन्होंने छात्रा की इच्छा को पूरा करने का वादा किया और उसे एक दिन का पुलिस कमिश्नर बनाया.

एक दिन का पुलिस कमिश्नर बनने पर रम्या ने कहा कि वह कानून और व्यवस्था की समस्याओं को ठीक करना चाहती है. इसके साथ ही वह राचकोंडा में संपत्ति से जुड़े अपराधों को रोकने और कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करना चाहती है. पुलिस अधिकारियों ने रम्या को वित्तीय मदद भी दी.