दिल्ली. वैसे पुलिस खुद को आम आदमी की मित्र कहती है लेकिन देश का आम आदमी मित्र पुलिस की सच्चाई बखूबी जानता है. पुलिस अक्सर अपराधियों को इस तरह मदद करती है कि उसके कारनामे सुर्खियों में आ जाते हैं. ऐसा ही एक कारनामा लखनऊ में हुआ.
दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से पेशी के लिए लखनऊ सीरियल किलर सोहराब को लाई थी. इस दौरान अपराधी महोदय को बिरयानी खाने की तलब लगी तो मित्र पुलिस कैसे पीछे रहती. दिल्ली पुलिस के होनहार पुलिसवालों ने बकायदा अपराधी को होटल में ठहराकर बिरयानी खिलाई.
दरअसल सीरियल किलर की लखनऊ में आवभगत की खबर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी को हो गई थी. उन्होंने लखनऊ के पुलिस अधिकारियों को बकायदा इसकी जांच के लिए जब लगाया तो देखा कि सीरियल किलर ने बकायदा एक होटल में कई कमरे बुक कराये हैं. जिनमें एक में वह खुद रुका था जबकि बाकी में पुलिसवाले आराम फरमा रहे थे. जब पुलिस सीरियल किलर के कमरे में पहुंची तो वो मजे से बिरयानी खा रहा था. लखनऊ पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस के सभी जवानों के खिलाफ नाका थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है.