दिल्ली। दुनियाभर में पत्रकारों पर हमले और अभद्रता की घटनाएं होना आम हो गया है। ताजा मामले में एक राष्ट्रपति ने ही पत्रकार के सवाल से झल्लाकर मुंह तोड़ने की धमकी दे डाली।
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने एक पत्रकार के मुंह पर मुक्का मारकर उसका मुंह तोड़ने की धमकी दी। बोलसोनारो से पत्रकार ने राष्ट्रपति की पत्नी के एक कथित भ्रष्टाचार स्कीम के साथ संबंध होने पर सवाल पूछ लिया। इसके बाद राष्ट्रपति इस कदर तैश में आ गए कि जब पत्रकार ने ये सवाल किया तो राष्ट्रपति ने जवाब दिया कि मैं आपके मुंह पर घूसा मारना चाहता हूं।
दरअसल, ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति बोलसोनारो साप्ताहिक बैठक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जब ये सवाल उनसे किया गया तो राष्ट्रपति ने आपा खो दिया। राष्ट्रपति के जवाब के बाद वहां पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पत्रकार वार्ता खत्म कर दी। दरअसल, देश में एक भ्रष्टाचार के मामले में ब्राजील की पहली महिला मिशेल बोलसोनारो के खिलाफ जांच चल रही है, जिसक़ो लेकर पत्रकार ने सवाल पूछा तो राष्ट्रपति भड़क उठे।