दिल्ली। रेलवे देश में तमाम लोगों की जिंदगियों का अहम हिस्सा है। ट्रेनें बहुत से लोगों की खुशी और दुख में शामिल होती हैं। इस बार रेलवे की वजह से एक छात्रा का भविष्य बच गया।
दरअसल, एक युवक ने रेलवे को ट्वीट कर लिखा कि, मेरी बहन का बीटीसी का पेपर है लेकिन जिस ट्रेन में उसका रिजर्वेशन है। वह ढाई घंटे देरी से चल रही है। ऐसे में उसका पेपर छूट सकता है। रेलवे अधिकारियों को जैसे ही ये संदेश मिला। पूरा विभाग उस छात्रा का भविष्य बचाने में जुट गया। थोड़ी ही देर में रेंगने वाली ट्रेन अचानक हवा से बातें करने लगी और एकदम दुरुस्त टाइम पर वाराणसी पहुंच गई। जिससे छात्रा समय से कालेज पहुंचकर पेपर दे सकी। रेलवे के इस सराहनीय कार्य के लिए छात्रा और उसके भाई ने रेलवे को बकायदा रिप्लाई कर धन्यवाद किया है।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जिले की नाजिया तबस्सुम बीटीसी की छात्रा है। उसके बैक पेपर की परीक्षा वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में दोपहर बारह बजे से होनी थी। उसने छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से वाराणसी के लिए रिजर्वेशन कराया था। ट्रेन मऊ जंक्शन पर ही सुबह ढाई घंटे देरी से पहुंची। परेशान हाल छात्रा ने ये बात अपने भाई को बताई। जिस पर उसके भाई अनवर ने रेलवे को ट्वीट कर दिक्कत बताई। ट्वीट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे अफसरों ने ट्रेन की गति को बढ़ाकर समय को रिकवर करने के निर्देश दिए। इस पर चालक ने गति बढ़ाकर सुबह 11 बजे ट्रेन को वाराणसी स्टेेशन पहुंचा दिया। जिससे नाजिया समय से कालेज पहुंचकर परीक्षा दे सकी। नाजिया और उसका परिवार रेलवे की इस मदद से बेहद खुश और कृतज्ञ नजर आए। उसने कहाकि रेलवे ने मेरा भविष्य बचा लिया।