दिल्ली। इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों ने अपने यहां लॉकडाउन घोषित किया है। इस बीच कुछ नशेड़ियों को बेहद परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक सज्जन का कारनामा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना है।
दरअसल, फ्रांस के पर्पिगनेन इलाके में रहने वाले एक शख्स को इस कदर सिगरेट पीने की तलब लगी कि ये सज्जन पैदल ही पड़ोसी देश स्पेन सिगरेट की तलाश में निकल पड़े। चूंकि सड़क पर पुलिस का पहरा था तो इन्होंने पहाड़ों के रास्ते स्पेन पहुंचने का फैसला लिया। वह सीमा पार करके ला जैन्क्वेरा जाना चाहता था लेकिन इनका दांव उल्टा पड़ गया और ये पहाड़ पर मौजूद झाड़ी में फंस गया। अब इनको जान के लाल पड़ गए तो इमरजेंसी सर्विस में फोन कर मदद मांगी।
कॉल के बाद राहत टीम ने घंटों हेलीकॉप्टर से तलाश की और काफी मशक्कत के बाद युवक को ढूंढ निकाला। राहत टीम ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने सिगरेट के ऐसे तलबगार को खोज निकाला है जिसका किस्मत ने साथ नहीं दिया। खैर, सिगरेट के तलबगार इन साहब को सुरक्षित बचाने के बाद इन पर 118 यूरो यानि दस हजार रूपये का जुर्माना ठोका गया है, क्योंकि इसने फ्रांस में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन नियम का उल्लंघन किया। तो, अगर आपको भी सिगरेट पीने की तलब लॉकडाउन में लगी है तो होशियार हो जाइए वर्ना आपको भी लंबा चौड़ा जुर्माना भरने के साथ फजीहत झेलनी पड़ सकती है।