दिल्ली. भले ही देश में एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ज्यादातर वाहन चालक खौफ में हों लेकिन सड़कों पर ऐसे ऐसे खतरों के खिलाड़ी वाहन लेकर निकलते हैं कि पुलिसवाले भी उनके सामने हाथ जोड़ने को मजबूर हैं.

ताजा मामले में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक छोटी सी मोपेड पर एक सज्जन एक, दो, तीन नहीं पूरे चार लोगों को लादकर खतरों के खिलाड़ी बन गए थे. जैसे ही ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने उनकी हरकत देखी तो उनके सामने हाथ जोड़ लिए.

चंदौली के चकिया तिराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार तोमर चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान वहां उन्हें मोपेड पर 4 लोग आते दिखे. खास बात ये कि मोपेड पर एक बच्चे समेत चार लोग बैठे थे लेकिन हेल्मेट किसी के पास नहीं था. उन सज्जन की हरकत देखकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोपेड सवार लोगों के सामने ही हाथ जोड़कर खड़े हो गए. इंस्पेक्टर ने इन सबको ट्रैपिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी.