दिल्ली। झारखंड में भाजपा के किले को चकनाचूर करने वाले जेएमएम नेता और आज झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन ने अपनी एक घोषणा से लोगों के दिल जीत लिए।
हेमंत ने ट्वीट कर कहा, ‘साथियों, मैं अभिभूत हूं आप झारखंडवासियों के प्यार एवं सम्मान से। पर मैं आप सबसे एक करबद्ध प्रार्थना करना चाहूगा, कि कृपया मुझे फूलों के ‘बुके’ की जगह ज्ञान से भरे ‘बुक’ मतलब अपने पसंद की कोई भी किताब दें। मुझे बहुत बुरा लगता है की मैं आपके फूलों को सम्भाल नहीं पाता।’
लोगों ने सीएम की इस पहल की जमकर तारीफ की। हेमंत सोरेन की उनके लो प्रोफाइल छवि और जमीन से जुड़े नेता होने के कारण लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोरेन के इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।