दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से लड़ने में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों समेत तमाम लोग दिन रात लगे हैं। ये इस लड़ाई में कितना त्याग कर रहे हैं। इसका अंदाज उड़ीसा के कटक जिले के डीएम के साथ घटी एक घटना से लगा सकते हैं।
उड़ीसा के कटक जिले के जिलाधिकारी भबानी शंकर चैनी के पिता का निधन हो गया लेकिन कोरोना से लड़ाई में डटे इस अधिकारी ने बिना छुट्टी लिये अपना फर्ज और बेटे का दायित्व निभाया। भबानी शंकर जिस वक्त जिले में महामारी से निपटने के इंतजाम में लगे थे। उनको खबर मिली कि पिता का देहांत हो गया है। उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए मोर्चे पर डटे रहने का फैसला किया और जनता की सेवा को प्राथमिकता दी।

चैनी ने कहा कि, मेरे पिता कहते थे कि अधूरा काम कोई काम नहीं होता, इसलिए काम पूरा करके ही हटो। उनको पिता के शब्दों ने ऐसे समय अपना काम पूरा करने की ताकत दी। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कटक के जिलाधिकारी के काम की जमकर तारीफ की और उनकी हौसला आफजाई की। कटक के डीएम का ये काम सुनकर हरकोई उनकी तारीफ कर रहा है।