दिल्ली. महाराष्ट्र में एक डीएम ने अपने ही ऊपर जुर्माना ठोंक दिया. दरअसल डीएम साहब ने प्लास्टिक पर बैन के बावजूद प्लास्टिक के कप में चाय पी ली थी. जब उनको अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने खुद के ऊपर 5 हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया.
देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है. कई राज्य इसका सख्ती से पालन कर रहे हैं. अब महाराष्ट्र के बीड जिले के डीएम आस्तिक कुमार पांडे ने अपने ऊपर 5000 रुपये का जुर्माना ठोंका है.
महाराष्ट्र के बीड जिले में तैनात डीएम आस्तिक कुमार पांडे ने अनजाने में प्लास्टिक के कप में चाय पी ली थी. जब उनको अपनी गल्ती का एहसास हुआ तो उन्होंने खुद के ऊपर 5,000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया. पांडेय स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद जागरूक रहते हैं.