दिल्ली। अक्सर पुलिस बुरी वजहों से चर्चा में रहती है लेकिन हैदराबाद के एक ट्रैफिक कांस्टेबल का मानवीय काम इन दिनों चर्चा में है।
दरअसल हैदराबाद में यहां के एक पुलिस कांस्टेबल ने एम्बुलेंस को बिना किसी बाधा के रास्ता उपलब्ध कराने के लिए दो किलोमीटर से अधिक की दौड़ लगा दी। उसकी कोशिश थी कि किसी इंसान की जिंदगी को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। शहर के भारी यातायात के बीच एक इंसान का जीवन बचाने के पुलिसकर्मी के प्रयासों की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हैदराबाद के आबिद्स यातायात पुलिस थाने के कांस्टेबल जी बाबजी ने ट्रैफिक जाम के बीच फंसे एम्बुलेंस को देखा। इसके बाद एम्बुलेंस को रास्ता उपलब्ध कराने के लिए ये तुरंत हरकत में आए और यह सुनश्चित किया कि एम्बुलेंस समय पर अस्पताल पहुंच जाये। बाबजी ने कहाकि यातायात जाम के कारण के एम्बुलेंस आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इसलिए मैंने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि वह आगे बढ़ जाए। उन्होंने बताया कि बिना किसी देरी के मैंने रास्ता साफ करने के लिये एम्बुलेंस के आगे दौड़ना शुरू किया। एम्बुलेंस के उस क्षेत्र को पार करने के बाद मुझे खुशी हुई और संतोष मिला। तेलंगाना के पुलिस अधिकारियों समेत कई लोगों ने बाबजी के वीडियो क्लिप को साझा किया और उनकी सराहना की।