लखनऊ. उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे दिग्गज राजनेता नारायण दत्त तिवारी का पार्थिव शरीर अन्तिम दर्शन के लिये नई दिल्ली से राजधानी लखनऊ में लाया गया. तिवारी का गत गुरुवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.
तिवारी न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि देश के दिग्गज नेता थे. उनके निधन के उपरांत उनका पार्थिव शरीर विधान भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
खास बात ये रही कि भले ही भाजपा सरकार ने दिखाने के लिए तिवारी के पार्थिव शरीर को प्रोटोकाल औऱ सम्मान से विधानभवन लाया हो लेकिन भाजपा नेता अपनी हरकतों पर काबू नहीं पा सके.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहां आगे की सीट पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन औऱ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हैं. वहीं उनके पीछे भाजपा के दो मंत्री मोहसिन रजा औऱ आशुतोष टंडन बैठे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शोक सभा के दौरान भी दोनों मंत्री जमकर ठहाके लगा रहे हैं जबकि उनके साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुरा रहे हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में भाजपा की रमन सरकार के दो मंत्री जमकर ठहाके लगाते नजर आए थे. जिसकी काफी आलोचना की गई थी. वैसे भाजपा के नेताओं और मंत्रियों की इन हरकतों को देखकर लगता है कि इनको ट्रेनिंग की सख्त जरूरत है. अगर ये नेता ऐसा ही करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब पार्टी की लुटिया डूब जाएगी.
देखिये वीडियो….. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FbcQyA2lYCg[/embedyt]