ऐसे काम करती है यूपी पुलिस, अपने ही मृत सिपाही का कर दिया ट्रांसफर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों के लिए कुख्यात रही है। अब उसका एक और कारनामा चर्चा में है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मृतक हेड कांस्टेबल का ही पुलिस अधिकारियों ने तबादला कर दिया। विभाग के अधिकारियों को अपने ही साथ काम करने वाले सिपाही के बारे में जानकारी नहीं है। यहां पुलिस विभाग में दो सौ पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की गई। इस सूची में एक ऐसे हेड कांस्टेबल का भी नाम है, जिनकी मौत करीब एक माह पहले हो चुकी है। अब पुलिस अधिकारी इसे मानवीय भूल बता रहे हैं। उनका तर्क है कि तबादला सूची पहले ही तैयार हो चुकी थी।
गौरतलब है कि जौनपुर जिले की समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने एक ही थाने पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों के तबादले के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई थानों पर लंबे समय से तैनात दो सौ सिपाहियों का दूसरे थानों पर तबादला कर दिया था। इस सूची में बृजेश कुमार का भी नाम है। उनका तबादला गौराबादशाहपुर थाने से बदलापुर कर दिया गया है। जबकि उनका महीने भर पहले ही निधन हो चुका है।