इंदौर/मुम्बई. एक युवक दसवीं पास होने के बाद माया नगरी की चमक-धमक को देखकर एक्टिंग की दुनिया में उतरना चाहता था, लेकिन जब आडिशन में असफल हो गया तो ड्रग्स की दुनिया में कूद पड़ा. एमडी ड्रग्स मामले में मुंबई से गिरफ्तार सम्राट याग्निक के लिए उज्बेकिस्तान की युवतियां गुप्तांगों में ड्रग्स छुपा कर लाती थी. इसके बाद वो सप्लाई करता था. उसका नौकर किशन बैरागी अच्छी इंग्लिश बोलता है. किशन के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ.
किशन के मोबाइल में कई इस तरह के वीडियो भी मिले थे, जिससे स्पष्ट हो रहा था कि ड्रग्स मामले में सम्राट बड़ा पेडलर है. ड्रग्स में लिप्त सम्राट केवल दसवीं पास है. काम की तलाश में वह मुंबई गया था. वहां उसने एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी दिया लेकिन वह फेल हो गया.
इसके बाद सम्राट ने मॉडलिंग शुरू की मॉडलिंग में भी सफल नहीं हो पाया तो उसने एक इवेंट कंपनी खोली इसी दौरान उसने धीरे-धीरे फिल्म हस्तियों से संपर्क बढ़ाया. जिसमें मिक्का सिंह सोफिया चौधरी और हेमा मालिनी के शो करवाएं. मुंबई में दोस्त शिवा द्वारा फिल्म गायक मीका को हैमर गाड़ी तो कभी जैगवार जैसी कीमती गाड़ियां शूटिंग के लिए उपलब्ध भी करवाई थी.
बॉलीवुड में रहते हुए ही वह ड्रग्स की गिरफ्त में आया था. पुलिस की अलग अलग टीम ड्रग सप्लायर की तलाश में दिल्ली और मुम्बाई के लिए रवाना भी हुई है. फिलहाल सम्राट विजय नगर पुलिस रिमांड पर 8 मार्च तक है, जिसमें कई और बड़े खुलासे पूछताछ में सामने आ सकते हैं.