मुंबई. जया बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर, शाबाना आजमी, शत्रुघन सिन्हा जैसे कलाकारों की कला को निखारने वाले रोशन तनेजा की 87 साल की उम्र में शुक्रवार की रात मौत हो गई.
इस बात की पुष्टि एक्टिंग गुरु रोशन तनेजा के बेटे रोहित तनेजा ने करते हुए बताया कि उनके पिता का बीती रात (शुक्रवार) 9.30 बजे लंबी बीमारी के बाद नींद में ही निधन हो गया. रोशन तनेजा अपने पीछे पत्नी मिथिका और दो बेटे रोहित और राहुल छोड़ गए हैं. दिवंगत रोशन तनेजा का अंतिम संस्कार शनिवार को सांताक्रूज पश्चिम स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा.
अभिनय की कला को अनोखे अंदाज में सीखाने के लिए मशहूर रोशन तनेजा का बॉलीवुड में विशेष दर्जा है. उन्होंने 1960 के दशक से लोगों को अभिनय की बारीकियां सिखाना शुरू किया, पहले फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (एफटीआईआई), पुणें में फिर मुंबई के अपने निजी स्कूल रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग में.
शाबाना आजमी ने तनेजा परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा कि बीता रात रोशन तनेजा के निधन का दुखद समाचार मिला. वे मेरे एफटीआईआई में गुरु थे और ऐसे इकलौते शख्स थे, जिनका मैं पैर छुआ करती थीं. मुझे इस बात का गर्व है कि मुझे उन्होंने अभियन सिखाया. राकेश बेदी ने लिखा कि यह मेरे लिए दुख भरा दिन है. मेरे गुरु रोशन तनेजा का कल निधन हो गया. मेरे पूरा करियर उनको समर्पित करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.