नसीरुद्दीन हाकिम। कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान-तुमगांव में गत दिवस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विदेशी शराब की बोतल का होलोग्राम क्षतिग्रस्त पाया गया, वहीं जांच में मिलावट मिली. इस पर शराब दुकान के दो कर्मचारियों को तत्काल सेवा से निष्कासित किया गया. इसके साथ ही विभाग अब तक 12 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब तक 91.07 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, अन्नदाताओं को 20,208 करोड़ रुपये का हो चुका भुगतान
बता मदिरा दुकानों के सुचारु संचालन व आबकारी राजस्व की सुरक्षा के मद्देनजर सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता तथा कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा मदिरा दुकानों की सतत जांच व कड़ी निगरानी बाबत् निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन में जिले के समस्त वृत्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : पड़ोसी राज्य का धान खपा रहा था सरपंच, 171 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते पकड़ाया…
इस कड़ी में कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान-तुमगांव में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मदिरा विक्रय काउंटर पर रखे आफ्टर डार्क व्हिस्की की एक बोतल का होलोग्राम क्षतिग्रस्त पाया गया, इसके साथ तेजी परीक्षण में मदिरा में मिलावट होना पाया गया. इस पर दुकान के मुख्य विक्रयकर्ता विजय ब्रह्मे तथा विक्रयकर्ता किशन पांडे के विरुद्ध धारा 38-क आब. एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों कर्मचारियों को तत्काल सेवा से निष्कासित कर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें : हसदेव अरण्य में ‘संजीवनी’ की तलाश में कांग्रेस : CG में हार के बाद कोल ब्लॉक के विरोध में मुखर हुए कांग्रेसी…
आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-महासमुंद अंतरिक हृदय कुमार तिरपुडे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. इस दौरान आबकारी उप निरीक्षक दरसराम सोनी, वृत-महासमुंद शहर एवं आबकारी स्टाफ के साथ प्लेसमेंट एजेंसी सुमित फैसिलिटीस प्रा. लिमि. के जिला प्रतिनिधि प्रवेश कुमार जैन तथा फील्ड ऑफिसर गोल्डन कुमार उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates List : जल्द आ सकती है भाजपा उम्मीदवारों की सूची…
हाल ही में विदेशी मदिरा दुकान-सांकरा तथा बसना में मदिरा मिलावट के प्रकरणों में दो मुख्य विक्रयकर्ताओं और चार विक्रयकर्ताओं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर सेवा से निष्कासित करने तथा ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गई है, तथा विदेशी मदिरा दुकान-शीतलीनाला में ओवर रेट के एक अन्य प्रकरण में एक मुख्य विक्रयकर्ता, दो विक्रयकर्ताओं तथा एक मल्टीपर्पस वर्कर के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्ति तथा ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक