पवन दुर्गम, बीजापुर। कोरोना का कहर वैश्विक स्तर पर कहर ढा रहा है. जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, जहां बीते कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में तेजी आई है. ऐसे में लापरवाही बरत रहे वाहन शो रुम संचालक को कोरोना योद्घाओं से बदसलूकी भारी पड़ गई. तहसीलदार और नगरपालिका टीम ने शोरूम को 29 जुलाई तक के लिए सील कर दिया है.
मुख्य नगर पालिक अधिकारी पवन मेरिया ने बताया कि मां भवानी ऑटोमोबाइल संचालक द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया, साथ ही हमारी टीम के साथ भी उसने बदसलूकी की. नियमों का उल्लंघन करने पर शो रूम संचालक पर 500 रुपए के अर्थदंड के साथ 24 और 25 जुलाई – दो दिनों के लिए शोरूम सील कर दिया गया है. इसके अलावा साथ ही नगर में बिना मास्क के घूमते लोगों पर भी चलानी कार्रवाई की गई है.
बता दें कि अब जिले में कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 10 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों में बाहरी प्रदेशों से बीजापुर आ रहे सुरक्षाबल के जवान ज्यादा है, वहीं स्थानीय लोग अभी कम प्रभावित हैं. स्थिति पर नियंत्रण हासिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कलेक्टरों को लॉकडाउन को दी गई छूट को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कदम उठाए गए हैं.