अमित पाण्डेय, खैरागढ़. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम ने जिले के सरकारी कन्या शाला स्कूल के तत्कालीन प्राचार्य कमलेश्वर सिंह द्वारा पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तकें स्कूल प्रबंधन के द्वारा कबाड़ी की दुकान को बेंचने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद उन्हें प्रभारी प्राचार्य के पद से हटा दिय गया है.

बता दें कि, प्रभारी प्रचार्य की शिकायत के बाद भी विभागीय जांच में लीपापोती कर प्रभारी प्राचार्य को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा था. उक्त मामले का लल्लूराम डॉट कॉम ने खुलासा करते हुए खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ बाल सरक्षंण आयोग ने स्वतः संज्ञान में लिया था. जांच टीम खैरागढ़ पहुंच कर सबंधित उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित पूरे स्टाफ का भी बयान लेते हुए जांच किया था.

इधर पूरे मामले की शिकायत जिला युवा कांग्रेस नेता की शिकायत पर जिला कलेक्टर केसीजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी केसीजी को तत्काल जांच के आदेश दिए थे. उपरोक्त घटना से खैरागढ़ जिला के नाराज युवा कांग्रेस नेता राजा सोलंकी और उनकी पूरी टीम ने डिप्टी कलेक्टर को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग लगातार कर रहे थे.

जिसके बाद कमलेश्वर सिंह व्याख्याता एल.बी. प्राचार्य स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिंदी माध्यम के शास. कन्या उच्च. माध्य. शाला खैरागढ़ वी.ख. खैरागढ़ के विरुद्ध की गई शिकायत के जांच में पुष्टि सही पाए जाने के बाद प्रभारी प्राचार्य के पद से हटाकर शासकीय उच्च.माध्य. शाला कांचरी विकासखण्ड खैरागढ़ में अध्यायपन कार्य के लिए अस्थायी रूप से आदेशित किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें