लखनऊ। भीम आर्मी के कार्यकर्ता आज राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक से हजरतगंज तक प्रदर्शन कर सकते हैं। भीम आर्मी के प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है। जिसके चलते आज केडी सिंह मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी। हजरतगंज और सिकंदरबाग में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भीम आर्मी के कई कार्यकर्ता को हाउस अरेस्ट किया गया है। आज भीम आर्मी गवर्नर को ज्ञापन सौंप सकते हैं।
पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को किया डिटेन
भीम आर्मी के प्रदर्शन से पहले पुलिस ने एक्शन लिया और चंदौली में सांसद चंद्रशेखर आजाद को उनके कई कार्यकर्ताओं के साथ डिटेन किया गया हैं। रविवार रात को भी बरेली पुलिस ने बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था। सारे कार्यकर्ता लखनऊ के लिए निकले थे लेकिन इन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया। बता दें कि भीम आर्मी ने घोषणा की थी कि वे 10 मार्च को चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के खिलाफ यूपी विधानसभा को घेराव करेंगे।
READ MORE : तेज रफ्तार का कहर : बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, मंजर देखकर चीख पड़े लोग, दो लोगों की मौत
चंद्रशेखर रावण पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण पर हाल ही में हमला हुआ था। जिसके खिलाफ भीम आर्मी ने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आजाद को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की थी। पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का एक्शन न लेने के चलते उन्होंने 10 मार्च को यूपी विधानसभा घेरने का ऐलान किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें