रामकुमार यादव, सरगुजा। नशे के सौदागरों के खिलाफ सरगुजा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। रोजाना नशीली पदार्थों के साथ आरोपियों का धड़पकड़ की जा ही है। गांधीनगर पुलिस ने एक युवक को ब्राउन शुगर और नशीली कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।

मंगलवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार एक युवक कुछ नशीला पदार्थ लेकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सतर्क हो गई और आरोपी युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 5 ग्राम ब्राउन शुगर सहित नशीली कफ सिरप पुलिस ने बरामद हुई।

पुलिस ने जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंका है। वहीं पूछताछ में आरोपी की शिनाख्त ब्रह्मपारा निवासी भीम कुमार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।